Home Latest थोक फल-सब्जी मंडी का नियमित रूप से होगा संचालन:सोशल डिस्टेंसिंग के लिए...

थोक फल-सब्जी मंडी का नियमित रूप से होगा संचालन:सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मंडी परिसर को किया गया चिन्हांकित

धमतरी|  नोवेल कोरोना कोविड 19 के संभावित संक्रमण की जिले में रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर कृषि उपज मंडी समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को ध्यान में रखते हुए मुख्य मंडी प्रागंण परिसर में फल-सब्जी विक्रेता एवं क्रेताओं के बीच दूरी बनी रहे, इसके लिए स्थल चिन्हांकित

किया गया है। वहीं धारा 144 लागू होने के कारण फल-सब्जी के परिवहन एवं विक्रेताओं की आवाजाही के दौरान चेक प्वाइंट में होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए फल-सब्जी के परिवहन के लिए वाहनों सहित विकेताओं को पास प्रदान किए गए हैं। इससे धमतरी श्यामतराई थोक फल-सब्जी संघ द्वारा पूर्व की भांति प्रतिदिन सुबह 9 बजे से नियमित रूप से फल-सब्जी का विक्रय किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version