Home Latest हिन्दू नववर्ष पर घरो के बाहर दीप प्रज्वलित करने श्री राम...

हिन्दू नववर्ष पर घरो के बाहर दीप प्रज्वलित करने श्री राम हिन्दू संगठन ने की अपील

राजेश रायचुरा /आशीष मिन्नी

धमतरी | पूरे देश व प्रदेश में फैले (कोरोना वायरस) के संकट को देखते हुए हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आयोजित सभी आयोजन व जुलूस श्री राम हिंदू संगठन द्वारा स्थगित कर दिए गए हैं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर प्रतिवर्ष शहर मे दिपप्रजवलन का आयोजन होता है किन्तु इस वर्ष शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए संगठन के व्दारा किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया जा रहा है और आप सभी शहर वासियों से अपील है की प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शहर को रोशनी से जगमग जरुर करे अपने घर के बहार कम से कम एक दिप जरूर प्रज्वलित करने कि

अपील श्री राम हिंदू संगठन के संयोजक मोनू साहू और सचिव प्रतीक सोनी ने कि है और साथ हि आप सभी शहर वासियों को हिन्दूनववर्ष विक्रमसंवत 2077 की हार्दिक शुभकामनाएं हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान हैं !

error: Content is protected !!
Exit mobile version