
बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार किया जाना नितांत आवश्यक – विजय मोटवानी
धमतरी | राज्य सरकार के स्वास्थ्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिहदेव का प्रवास हुआ तो नगर निगम के विपक्ष के पार्षद गणों ने नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय में ट्रामा यूनिट का खोला जाना तथा बहुप्रतीक्षित खरेगा, दोनर कोलियरी मार्ग के निर्माण सहित कंडेल एवं अकलाडोगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की गई। राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री से मुखातिब होते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाना अति आवश्यक है साथ ही राज्य सरकार अनुकूल क्षेत्र के माहौल में मेडिकल कॉलेज की सौगात हेतु आवश्यक कार्रवाई करती है तो हम सब उसका स्वागत एवं सहयोग करने के लिए तैयार है।
ज्ञापन सौंपने वाले पार्षद गणों मेंपूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,, शामिल हैं।