Home Crime जुआ खेलते आठ जुआरी दबोचे गए, 1970 रुपए जब्त, करेली बड़ी पुलिस...

जुआ खेलते आठ जुआरी दबोचे गए, 1970 रुपए जब्त, करेली बड़ी पुलिस की कार्यवाही

मगरलोड। करेली बड़ी पुलिस ने जुआ खेलते आठ जुआरियों को धरदबोचा है। एएसआई मोहन निषाद ने बताया कि बुधवार की रात्रि मुखबिर के जरिये से सूचना मिली कि ग्राम चंद्रसूर में तालाब के पास जुआ चल रहा है। फड़ में दबिश देकर चेमन निषाद, बसंत निषाद, डिगेश साहू को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 550 रुपए जब्त किया गया|

इसी तरह ग्राम बुडेनी में मानस भवन के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जुआ खेलते पूरन पटेल, पूरन कुमार सेन, पुरानिक निषाद, इंदल निषाद और जीवराखन निषाद नवागांव पकड़े गए|  इनके कब्जे से 1420 रुपए व ताशपत्ती जब्त की गई | इस तरह आठ जुआरियों  से 1970 रुपए जब्त कर इनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version