जीवन को सुखी समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए पौधरोपण जरुरी : चुन्नीलाल

457

वृक्ष धरती का श्रृंगार, इसे सहेजना, हमारी नैतिक जिम्मेदारी- रंजना साहू

धमतरी|  भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर ग्राम गुजरा में पौधरोपण का शुभारंभ करते हुए महासमुंद क्षेत्र के  सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि  प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना सिर्फ पौधरोपण से संभव है। मानव के जीवन को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए पौधरोपण का अपना विशेष महत्व है। आजकल नगरों एवं महानगरों में छोटे-बड़े उद्योग धंधों की बाढ़ आ  गई |  पेड़ पौधों की रक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए। देश में  कट रहे जंगल पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रँजना साहू ने खा कि धरती पर आभूषण के रूप में वृक्ष श्रृंगार के रूप में सुशोभित होता है, इसे संरक्षित करते हुए सहेज कर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में पौधरोपण का कार्य द्रुतगति से चलाया जा रहा है  जहां  विधायक स्वयं पौधरोपण को प्रोत्साहित करते हुए जन जागरूकता लाने के लिए जुटी हुई है।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, जनपद सदस्य श्रीमती जागेश्वरी राकेश साहू, जिला भाजपा संवाद प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष मुरारी यदु, पुर्व पार्षद सरिता यादव, महामंत्री अमन राव, उपाध्यक्ष गौकरण साहू, राकेश साहू, धरम साहू,शांति बाई ध्रुव सरपंच, अमरदीप साहू, नंदलाल साहू, रेखराम साहू, अश्वाराम साहू, द्विज राम साहू, चुरनु साहू वृक्ष मित्र, महेत्तर साहू, लेखराम साहू, गंगा राम साहू, गुरही साहू, हीरा साहू, नरोत्तम साहू, दुर्गेश कुमार, हेमंत विश्वाकर्मा, खुबलाल साहू, सहित समस्त पंचगण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।