जिला स्तरीय कला उत्सव में 24 विद्यार्थियों ने 9 कलाओं में अपने हुनर का किया प्रदर्शन

329

चयनित प्रत्येक विधा के प्रथम प्रतिभागी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व
 
धमतरी | कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2015 से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.रजनी नेल्सन ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति और सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रख ’आनलाईन मोड’ में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धमतरी में आयोजित यह जिला स्तरीय कला उत्सव 2020 पारम्परिक लोक कलाओं और शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केन्द्रित रहा।

जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में  24 प्रतिभागियों ने नौ कलाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इनमें संगीत (गायन) के तहत शास्त्रीय संगीत में दो, पारंपरिक लोक संगीत में चार, संगीत (वादन) के तहत शास्त्रीय संगीत में तीन, पारंपरिक लोक संगीत में चार, शास्त्रीय नृत्य में दो, लोक नृत्य में तीन, दृश्य कला के तहत द्वि-आयामी में तीन, त्रि-आयामी दो और स्थानीय खिलौने एवं खेल में एक विद्यार्थी ने विकासखण्ड स्तर पर चयनित होकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2020 में धमतरी विकासखण्ड के सेंट मेरी स्कूल धमतरी के छात्र प्रेम निषाद, विद्याकुंज स्कूल लोहरसी के मीनाक्षी सिन्हा, शशांक चैधरी और शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सीताराम यादव, रितिका ध्रुव, कुमारी नेहा निषाद तथा माॅडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की परिधि गजेन्द्र, वारूणी यदू ने हिस्सा लिया।

इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद के रजनीश साहू, पूजा साहू, कुमारी सृष्टि साहू, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद की जूली खरे, कविता ध्रुव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरमुड़िया के मनीषा साहू, मुस्कान साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधौरीकला के कुलदीप पटेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा के कुमारी वर्षा चावरे तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद के योगेश ने हिस्सा लिया। मगरलोड विकासखण्ड से रेन्बो इंग्लिश स्कूल मेघा के पीयूष पटेल, गितेश्वर निषाद, गणेश राम सिन्हा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक भोथीडीह कीे हीना साहू तथा नगरी विकासखण्ड से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी की इन्द्रवती एवं गुंजा शांडिल्य ने जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय कला उत्सव 2020-21 में चयनित प्रत्येक विधा के प्रथम प्रतिभागी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।