Home Latest जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 12 में स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष

जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 12 में स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष

अधिकारी-कर्मचारियों की तीन पालियों में लगी ड्यूटी
नोवल कोरोना वायरस की संभावित संक्रमण एवं रोकथाम के लिए

धमतरी, शासन के निर्देश अनुसार नोवल कोरोना वायरस (कोविद 19) के संभावित संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण सुनिश्चित् करने के लिए जिला चिकित्सालय धमतरी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका फोन नंबर 07722-237779 है। कक्ष क्रमांक 12 (सिविल सर्जन कक्ष) में स्थापित इस कंट्रोल रूम के प्रभारी डाॅ.राकेश थापा हैं तथा इसके सुचारू संचालन

(24×7) के लिए जिला चिकित्सालय धमतरी में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई है। सिविल सर्जन डाॅ.एस.एम.एम. मूर्ति ने ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे ड्यूटी अवधि में कंट्रोल रूम में लगातार मौजूद रहकर कार्य संपादित करेंगे। साथ ही वहां आने वाले सभी फोन काॅल्स को रिसीव कर हितग्राही को वांछित जानकारी उपलब्ध कराएं और की गई कार्रवाई उल्लेख कंट्रोल रूम में संधारित पंजी में दर्ज करेंगे।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version