राजेश रायचुरा
धमतरी । आधारी नवागांव वार्ड के राशन दुकान का निरीक्षण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह द्वारा
किया गया ग्राहकों को सोशल डिस्टेसिग बनाए रखने की समझाइश देते हुए मास्क का वितरण किया गया साथ ही राशन दुकान में राशन की उपलब्धता की भी जानकारी दुकान संचालन से लिया गया जिसमें मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अवैश हाशमी ,केंद्र कुमार पेंदरीया, सोमेश मेश्राम उपस्थित हुए।