धमतरी | शनिवार को प्रभारी मंत्री कवासी लखमा नगर निगम के कई कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने धमतरी पहुंचे थे| इसी बीच विंध्यवासिनी वार्ड व मकेश्वर वार्ड के वार्डवासी सैकड़ों की संख्या में वन विभाग के रेस्ट हाउस पहुंचकर प्रभारी मंत्री से मिलकर पट्टे की मांग व ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने प्रभारी मंत्री से मिलने से मना करने पर आक्रोशित वार्डवासी सड़क में उतर गए और मंत्री का काफिला रोक कर नारेबाजी करने लगे |
चक्काजाम की स्थिति निर्मित होने से पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे और किसी तरह समझा-बुझाकर वार्ड वासियों को किनारा किया तब मंत्री की गाड़ी निकली | मकेश्वर वार्ड के पार्षद प्रकाश सिन्हा ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है |