जन कल्याण सेवा समिति धमतरी डॉक्टर्स डे पर विशेषज्ञों का सेवा सम्मान

264

धमतरी | जन कल्याण सेवा समिति धमतरी द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पर जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों का जन कल्याण सेवा समिति द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टरों को श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मान किया गया साथी सभी विशेषज्ञों को पौधा भी भेंट किया गया। डॉक्टर्स डे पर यह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर पहुंचे राजु सिलोलिया राष्ट्र निर्माण सेना प्रदेश सह प्रभारी ने कहा – कि यह कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा 24 घंटा सेवा देने वाले सभी डॉक्टरों का सम्मान होना ही चाहिए

और यह 2 वर्ष कोरोना काल में ना जाने हमसे कई अपने मित्र कई परिवार अपनों से बिछड़ गए फिर भी डॉक्टरों का अस्पताल में सेवा देना प्रशंसनीय है। मैं सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे पर बधाई देता हूं।

जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने सभी डॉक्टरों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और कहा हमारे जीवन में डॉक्टर भगवान बन कर आते हैं और ना जाने कितनों की जीवन बचाते हैं। जिसमें उपस्थित कृषि सभापति जनपद पंचायत जागेंद्र साहू , नंदलाल जसवानी , सुनील कुमार साहू , हेमंत राव नन्नावारे , मनोज चुगवानी , प्रतीक सोनी , साथ ही सम्मान होने वाले में डॉ. एम एस एम मूर्ति , डॉ .जे एस खालसा , डॉ. राकेश कुमार सोनी ,डॉ. यू आई कौसिक , डॉ. एम नसीम , डॉ. वी के पांडे , डॉ. बी के साहू , डॉ. आभा इसीका , डॉ. एस वानखेड़े , डॉ. विभोर नंदा , डॉ. राकेश साहू। कार्यक्रम का आभार कृषि सभापति श्री जागेंद्र साहू ने किया।