नगरी| जंगल गए ग्रामीण पर दो भालुओ ने अचानक हमला कर दिया । ग्रामीण ने बड़ी बहादुरी से भालुओ से लड़ा | अंततः भालू को भागना पड़ा| उसे गंभीर अवस्था में नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है | ग्राम खम्हरिया के कुंभकरण पिता पुनीत राम नेताम उम्र 55 वर्ष सांकरा के निकट जंगल में लकड़ी बीनने गए थे तभी दो जंगली भालूओ ने उन पर हमला कर दिया ।