
धमतरी | छात्र छात्राओं के लिए खुशियों से भरा रहा। क्योंकि विगत 2 वर्षों के उपरांत कोरोना संक्रमण के रोकथाम के बाद इस वर्ष हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा ऑफलाइन पद्धति के माध्यम से संपन्न हुई, जिसका रिजल्ट जारी किया गया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के जारी किए गए रिजल्ट के तहत धमतरी जिले के छात्र-छात्राओं ने भी जिले का नाम रोशन करते हुए प्रवीण्य सूची में स्थान हासिल करते हुए समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किए।
विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी विधानसभा का नाम रोशन करने वाली कक्षा बारहवीं की कु. श्रेया पांडे पिता अशोक पांडे मॉडल इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल कि छात्रा ने पुरे प्रदेश में चतुर्थ स्थान एवं हाई स्कूल कि सूची में विवेक कुमार देवांगन पिता गजेंद्र देवांगन अजीम प्रेमजी हाई स्कूल शंकरदाह के छात्र ने पुरे प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल करने पर विधायक ने दुरभाष मोबाइल के माध्यम से छात्र छात्राओं को उनका कुशलक्षेप जानते हुए पढ़ाई के संबंध में विस्तृत चर्चा किए एवं प्रदेश में प्रवीण्य सूची में नाम आने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए एवं विधायक ने उनके माता पिता से बात कर उन्हें भी बधाई दिए। इसके साथ ही विधायक ने प्रदेश में अग्रणी सूची में स्थान हासिल करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दिए एवं पूरे प्रदेश में जितने भी छात्र छात्राओं ने हायर सेकेंडरी स्कूल एवं हाई स्कूल परीक्षा दिलाकर उत्तीर्ण हुए हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भी बधाई दी।