छत्तीसगढ़ राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्रगति में पशु चिकित्सको की भूमिका पर आधारित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हुए शामिल,

142

रायपुर | 29 अप्रैल 2022 को ‘विश्व पशु चिकित्सा दिवस’ के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पशु चिकित्सा सहायक द्वारा श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल,डॉ सी राजेश्वरी ऑडिटोरियम (सौभाग्यम) नवा रायपुर में पशु चिकित्सा विभाग का वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छ ग राज्य के 550 से अधिक पशु चिकित्सक शिरकत किये.

कार्यक्रम में विश्व पशु चिकित्सा दिवस की निर्धारित थीम Strengthing Veterinary Resilience के साथ सेमिनार का मुख्य उद्देश्य गौठान व गोधन न्याय योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्रगति में पशु चिकित्सको की भूमिका पर आधारित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री,छग शासन ने हिन्दू धर्म (श्री कृष्ण द्वारा गौ पालन ),क्रिस्चियन धर्म (ईस मसीह द्वारा भेड़ पालन ) और मुस्लिम धर्म (पैगम्बर मोहम्म द्वारा ऊंट पालन ) के विकास में चरवाहों के योगदान को रेखांकित किया.सुराजी ग्राम योजना क मूल उद्देश्य छत्तीसगढ़ की स्थानीय कोशली नस्ल की गायो के संवर्धन कर दूध उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु पशु चिकित्सको को लगन पूर्वक सार्थक प्रयास करने प्रोत्साहित किया.अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर राजेश्वरी महंत डॉ रामसुंदर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने पशु चिकित्सको को नरवा गरूवा घुरवा और बाड़ी योजना का आधार स्तम्भ बताया. छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना पर प्रदीप शर्मा, सलाहकार मान.मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने सुविधाविहीन विषम परिस्थतियो और बारिश तथा गर्मी में पशु चिकित्सको के मूक पशु सेवा कार्यो को सराहा.डॉ एनपी दक्षिणकर,कुलपति दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग,ने विभागीय गतिविधियां में यूनिवर्सिटी के द्वारा बकरीपालन और पंचगव्य उत्पाद निर्माण में हर संभव मदद का भरोसा दिया पशु चिकित्सा विभाग के मैदानी अमले द्वारा नस्ल सुधार और पशु चिकित्सा,टीकाकरण के कार्यो में क्वालिफाइड पशु चिकित्सको को किसानो के हित में सेवा देने प्रेरित करते हुए चन्दन संजय त्रिपाठी,संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं,छग रायपुर ने सम्बोधित किया.डॉ उमेशचंद शर्मा,अध्यक्ष भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली ने छ ग शासन के सुराजी ग्राम और गोधन न्याय योजना की सम्पूर्ण विश्व में चर्चा होने की जानकारी कार्यक्रम में दिया.डॉ संजीव कुमार सिरमौर,प्रांतीय अध्यक्ष, छ ग राज्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ,रायपुर ने राज्य में 746 पद के विरूद्ध 622 पशु चिकित्सको के कार्यशील होने की जानकारी दी.मेडिकल के समकक्ष पशु चिकित्सको को चार स्तरीय वेतनमान और नवीन पद सेटअप की मांग मंच के माध्यम से रखी.कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ चेन्नई के डॉ नागराजन ने श्वान में त्वचा रोग,इंडियन इम्युनोलॉजिकल के मैनेजर डॉ श्रीनिवासन ने गोट पॉक्स और रेबीज रोग से बचाव हेतु वैक्सीन की उपलब्धता तथा कामधेनु विश्वविद्यालय के सहायक प्रधयापक डॉ पी डी एस रघुवंशी ने आरओयू तकनीक के विषय में तकनीकी व्याख्यान प्रस्तुत किया. डॉ किरण मयी नायक,अध्यक्ष राज्य महिला आयोग शकुंतला साहू,संसदीय सचिव (कृषि व पशुपालन) ने कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थित प्रदान किये.फोटो गैलरी प्रदर्शनी के माध्यम से पशु चिकित्सकों के सुराजी ग्राम योजना,नस्ल सुधार कार्यक्रम,हरा चारा विकास कार्यक्रम,राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना,टीकाकरण अभियान,रेस्क्यू वाहन से सेवा तथा आजीविका संवर्धन कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया. डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से पशु चिकित्सकों के प्रोफेशनल और सामाजिक दायित्वों का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री में समक्ष किया गया. इस अवसर पर डायरेक्टरी और मार्गदर्शिका का विमोचन तथा राज्य में पहली बार पशु चिकित्सक संघ के वेबसाईट का उदघाटन अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ.विभाग के डॉ टी आर वर्मा,धमतरी,डॉ सुरेश यादव,दुर्ग,डॉ किरण,रायपुर और डॉ आर एम त्रिपाठी बिलासपुर को उत्कृष्ठ पशु सेवा हेतु मंच से सम्मानित किया गया|

विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर सभी अतिथियों का मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गोठान का मॉडल तेजूराम कोंडा गांव,(सबरी हस्तकला एवम शिल्प कला रायपुर ) द्वारा बेल मेटल से बनाया गया छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सक सहायकशल्यग संघ की ओर से प्रदाय किया गया।