चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी संकट मोचक की तरह ग्रामीणों की कर रहे सेवा- इंदर चोपड़ा

429

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा जाकर वहाँ के चिकित्सक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों एवं मितानिनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा कोरोना महामारी के खतरे के बीच संकट मोचक की तरह अपनी सेवा देने के लिये उन्हें धन्यवाद पत्र सौंपा। इसके साथ ही नगर पंचायत आमदी में सेवा प्रदाय कर रहे सफाई कर्मियों,  पुलिस कर्मियों को भी धन्यवाद पत्र देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ठा शशि पवार पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा कालिदास सिन्हा खिलेश्वरी किरण मंडल अध्यक्ष मुरारी यादव ऋषभ देवांगन हेमंत चंद्राकर नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमंत माला जिला पंचायत सदस्य दमयंतिन केशव साहू जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू तेजराम साहू लक्ष्मीनारायण बंजारे मोतीलाल नगारची अमन राव गौकरण साहू ईश्वर साहू धरम साहू उपस्थित रहे।