Home Latest चंदा हाथियों का दल फसलों को पंहुचा रहा नुकसान, मुआवजे की मांग

चंदा हाथियों का दल फसलों को पंहुचा रहा नुकसान, मुआवजे की मांग

मगरलोड। वनांचल के ग्राम खड़मा, सरईरुख ,कासरनाला के जंगल मे चंदा हाथियों का दल पांच दिनों से विचरण कर रहा है । वन विभाग द्वारा हाथी के गले मे बंधे कालर आईडी के माध्यम से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है | दल ने मोहेरा, खड़मा, सरईरूख के खेतों में लगे धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है ।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चंदा हाथियों का दल गुरुवार से उत्तर सिंगपुर मोहदी रेंज के कासरनाला जंगल मे विचरण कर रहा है। अब  यह दल आगे बढ़ते हुये दक्षिण सिंगपुर रेंज की ओर जा रहा है । सैटेलाइट से लगातार निगरानी रखी जा रही है । वहीँ आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है कि अकेले जंगल  की तरफ न जाये । ये हाथी कभी भी आक्रमण कर सकते है | प्रभावितों  ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है |

error: Content is protected !!
Exit mobile version