Home कार्यक्रम  चुस्त रहने पुलिसकर्मियों ने किया योग 

 चुस्त रहने पुलिसकर्मियों ने किया योग 

मगरलोड। जिला पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन में मगरलोड थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किया गया| टीआई विनोद कतलम ने बताया कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी टाइट रहती है | समयाभाव के चलते कभी-कभी तो अपने परिवारों को समय भी नहीं दी पाते | जिससे अवसाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है |

मन की एकाग्रता ,शरीर का संतुलन प्राप्त करने एवं शरीर की थकावट दूर करने और आरोग्य की प्राप्ति के लिए तथा मानसिक तनाव मुक्त के लिये योग जरूरी है। योग में सूर्यनमस्कारासन, ताड़सन, चंद्रासन,जंप आसन, स्वस्तिकासन, पदमासन का योगासन किया गया| मौके पर उपनिरीक्षक सुभाष लाल, सहायक उपनिरीक्षक दक्षकुमार साहू, प्रधान आरक्षक पूरन साहू,पवन चंद्राकर, आरक्षक परमानंद साहू, हरिशंकर डहरिया,वीरेन्द्र सोनकर, बाबूलाल मरकाम, किशोर देशमुख ,जवाहर साहू ,महिला आरक्षक अमरलता लकड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version