ग्राम सोरम में महापौर रामू रोहरा का भव्य स्वागत, सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब

36

धमतरी । छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा ग्राम सोरम में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में महापौर माननीय श्री जगदीश रामू रोहरा जी का प्रथम आगमन पर पारंपरिक रीति से भव्य स्वागत किया गया। समाज के सदस्यों ने फूल मालाओं से लादकर, पारंपरिक वेशभूषा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा, “झेरिया यादव समाज अपनी मेहनत, त्याग और एकजुटता के लिए जाना जाता है। मुझे गर्व है कि मैं इस समाज का हिस्सा बनकर आप सभी के बीच उपस्थित हूँ। समाज के युवाओं को आगे बढ़कर शिक्षा, रोजगार और सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूना चाहिए |

समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों जैसे जगन्नीक यादव, भागवत यादव, रंजीत यादव, रमेश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी समारोह को संबोधित किया और महापौर का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभावान सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मनोज यादव ने प्रस्तुत किया। समारोह के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी और समाजजन शामिल हुए। पूरा कार्यक्रम प्रेम, सौहार्द्र और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।