गोकुलपुर वार्ड में विधिवत पूजा पाठ करके सामुदायिक भवन को महापौर विजय देवांगन ने वार्ड वासियों को समर्पित किया

8

धमतरी | गोकुलपुर वार्ड में नए सामुदायिक भवन का महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर,पार्षद दीपक सोनकर ने विधिवत पूजा पाठ के बाद जनता को समर्पित किया। इस सामुदायिक भवन का निर्माण स्थानीय समुदाय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि यहाँ के लोग अपने विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को कम लागत में संपन्न कर सकें। यह भवन विशेष रूप से मध्यम वर्ग और छोटे वर्ग के परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा बनेगा,जिनके लिए बड़े और महंगे भवन का इस्तेमाल करना संभव नहीं होता। गोकुलपुर वार्ड में इस सामुदायिक भवन का पूजा पाठ के साथ ही धमतरी शहर में इसी प्रकार के दस सामुदायिक भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। इन भवनों का उद्देश्य शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों को एक ऐसे स्थान प्रदान करना है, जहाँ वे अपने व्यक्तिगत और सामूहिक कार्यक्रमों को आयोजित कर सकें। यह पहल खासकर उन परिवारों के लिए फायदेमंद है जो उच्च खर्च वाले सामूहिक भवन का उपयोग करने में असमर्थ होते हैं। यह सामुदायिक भवन न केवल शादी-ब्याह,सगाई और अन्य पारिवारिक समारोहों के लिए एक उपयुक्त स्थान प्रदान करेगा,बल्कि यह शोक समारोह, धार्मिक कार्यक्रम,सांस्कृतिक उत्सव और वार्ड स्तर की अन्य गतिविधियों के लिए भी उपयोगी होगा। अब तक शहर के मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों के लिए बड़े हॉल्स की बुकिंग करना एक महंगा और जटिल कार्य था, लेकिन इन सामुदायिक भवनों के माध्यम से उन्हें वह सभी सुविधाएँ सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी,जो पहले केवल अमीर परिवारों को ही मिलती थीं। इस दौरान महापौर विजय ने कहा कि इन सामुदायिक भवनों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को एक समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इन भवनों में सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, जैसे कि शुद्ध पानी, बिजली, शौचालय, एयर कंडीशनिंग (जहां जरूरी हो) और पर्याप्त जगह, जिससे लोग अपने कार्यक्रमों का आयोजन आराम से कर सकें। यह भवन समाज के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एक वरदान साबित होगा, क्योंकि इससे उनके खर्चों में बड़ी कमी आएगी और उन्हें कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। इन सामुदायिक भवनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विवाह समारोह,धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन,सार्वजनिक बैठकें, और शोक कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके अलावा वार्ड स्तर पर होने वाले शिक्षा,स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के लिए भी इन भवनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

इसके अलावा, इन भवनों का उपयोग उन वार्डों में भी किया जाएगा जहाँ जगह की कमी और सुविधाओं की कमी है। उदाहरण स्वरूप,यदि किसी वार्ड में कोई सार्वजनिक कार्य या शोक कार्यक्रम आयोजित करना हो तो ये सामुदायिक भवन एक केंद्रीय स्थान प्रदान करेंगे, जहाँ स्थानीय लोग एकजुट होकर आयोजन कर सकेंगे। इस तरह के सामुदायिक भवनों का निर्माण न केवल शहर की सामाजिक संरचना को सशक्त करेगा, बल्कि यह नगर निगम द्वारा लोगों के लिए किए गए एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुधार को भी दर्शाता है। महापौर विजय देवांगन ने इस पहल को शहरी विकास और समाज के सभी वर्गों के बीच समरसता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया। उनका मानना है कि इस प्रकार की पहल से समाज में एकता और समानता का माहौल बनेगा और लोग एक-दूसरे के साथ सहयोग और साझेदारी की भावना से जुड़ेंगे। धमतरी शहर में सामुदायिक भवनों का निर्माण एक दूरदर्शी कदम है, जो स्थानीय लोगों को बेहतर और सस्ता मंच प्रदान करेगा। यह पहल न केवल शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध करेगी, बल्कि यह आर्थिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि इससे लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी। इस तरह के भवनों के निर्माण से समाज में समान अवसरों का सृजन होगा और सभी वर्गों के लोग एक साथ मिलकर विभिन्न आयोजनों में भाग ले सकेंगे। सामुदायिक भवन न केवल एक भौतिक ढांचा है, बल्कि यह धमतरी शहर के लोगों की एकजुटता, सामूहिकता और सामाजिक समृद्धि का प्रतीक भी है। यह कदम शहर के विकास और नागरिकों के बीच सामाजिक सहयोग को बढ़ावा देने में सहायक होगा। इस दौरान राधा यादव,मालती कंवर,सुशील साहू,कौशल्या साहू,तारामति यदु,रेवती साहू, कुमारी साहू,कल्पना साहू, सरिता यादव,देववती यादव,उषा ध्रुव,रामेश्वरी ध्रुव,शशि यादव, गिरजा पटेल,राजेश्वरी निषाद, तामेश्वरी यादव,गयाराम यादव, कृष्णा कंवर,कलीबाई साहू सहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।