गुजरात में फंसी 34 छात्राये लौटी धमतरी .जताया आभार

472

धमतरी | गुजरात मे फंसी 34 लड़कियां मध्यरात्रि धमतरी पहुँचे,जिसे श्यामतराई आबादी पारा स्थित प्राथमिक शाला में क्वांरेंटाइन सेंटर में रखा गया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी के द्वारा अधिकारियों व लड़कियों से लगातार संपर्क कर जानकारी लेते रहे ,वही धमतरी पहुचने के उपरांत सुबह 5 बजे से ही उनके के लिए नास्ता व खाने पीने का इंतजाम कराया गया। गुजरात से लौटी कु. रुकमा साहू एवं सभी लड़कियों ने महापौर विजय देवांगन, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हर्षद मेहता ने छात्राओं को लाने किये विशेष प्रयास

गुजरात में फंसे छात्राओं की मदद के लिए पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने विशेष प्रयास किये .प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लेने गुजरात गई जिले की 34 लड़कियों को पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने आश्वस्त किया था  कि उन्हें लाने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। वे गुजरात से पैदल निकलने की कोशिश न करें। उल्लेखनीय है कि 17 मई को लड़कियों ने महापौर विजय देवांगन को वाट्सएप प्रेषित कर कहा था कि उन्हें लाने की व्यवस्था नहीं की गई तो वे पैदल ही रवाना होने की तैयारी में हैं। इसके बाद श्री मेहता ने जिला प्रशासन से चर्चा कर उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करने की बात कही। श्री मेहता ने लड़कियों से मोबाइल पर बात भी की थी और उन्हें आश्वस्त भी किया था  कि व्यवस्था की जा रही है। श्री मेहता ने गुजरात में रह रहे अपने एक व्यवसायी मित्र जतिन परमार को इन लड़कियों से मुलाकात करने के लिए वहां भेजा था .अब जब छात्राये लौट आयी है तो उन्होंने ने हर्षद मेहता के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद् ज्ञापित किया है.