धमतरी | सपने देखना बुरी बात नही है, सपने देखेंगे नही तो पुरा कैसे होंगे सपने देखने के लिए सोना पड़ता है और उसे पुरा करने के लिए जागना। जागना अर्थात लक्ष्य से है इन बातों का पुरा कर दिखाया छोटे से ग्राम गिरौद की होनहार छात्रा कु.जान्हवी कश्यप ने जिनका NEET EXAM मे 600 अंक अर्जित कर जनरल कोटा मे आना बहुत बड़ी बात है जिनका चयन रायपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज Pt.J.N.M कॉलेज मे चयन हुआ है जो की क्षेत्र वासियो के लिए गौरव का पल बना हुआ है। । कु. जान्हवी कश्यप शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है कक्षा 9 वी एवं 12 वी प्रयास विद्यालय रायपुर से की है उनके पिता जी श्री खिलेश्वर कश्यप पेशे से शिक्षक है जो माध्य शाला खैरझिटी मे पदस्थ है एवं संकुल केंद्र बेलौदी के संकुल समनवयक है और साथ ही साथ छ.ग.टीचर एसोशियेशन ब्लाक इकाई मगरलोड के महामंत्री भी है।
इस उपलब्धि के लिए संकुल केंद्र बेलौदी के संकुल प्रभारी श्री V.D Thakur जी, मनीष ध्रुव जी बी.ई.ओ मगरलोड, छ.ग.टीचर असोशियेसन जिला एवम् ब्लाक इकाई के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी डॉ. भूषण लाल चंद्राकर जिलाध्यक्ष , शैलेन्द्र पारीक कोषाध्यक्ष,देवनाथ साहू प्रांतीय उपाध्यक्ष,नंद कुमार साहू जिला उपाध्यक्ष, रमेश कुमार यादव , गेवाराम नेताम, शैलेन्द्र कौशल, दिनेश साहू ,ब्लाक अध्यक्ष, तिलक राम साहू ब्लाक प्रवक्ता, नरेश साहू संगठन मंत्री, अशोक साहू, शैलेन्द्र कश्यप कार्यकारिणी सदस्य हार्दिक स्वागत एवं बधाई प्रेषित करता है