Home Latest गरीब व जरुरतमंदो के लिए राशन की व्यवस्था महापौर और पार्षद अपनी...

गरीब व जरुरतमंदो के लिए राशन की व्यवस्था महापौर और पार्षद अपनी निधि से कर पायेंगे

राजेश रायचुरा 

धमतरी | कोरोना महामारी से बचाव हेतु लॉक डाउन किया गया है जिसके चलते गरीब व् माध्यम वर्गीय परिवारों के समक्ष जीवनयापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.ऐसे मे महापौर विजय देवांगन ने मुख्यमंत्री से मांग की थी की महापौर व पार्षद  निधि से गरीब जरुरतमंदो को राशन प्रदान करने की अनुमति प्रदान करे जिस पर सीएम ने सहमति दे दी है .अब महापौर व पार्षद अपनी निधि से गरीबो को राशन प्रदान कर पायेंगे.नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा महापौर एवं पार्षद निधि से राशन सामग्री क्रय करने की मांग को स्वीकृत कर लिया गया है। अब अपने निधि से महापौर और पार्षद गरीब, मजदूर लोगों के लिए राशन एवं आवश्यक भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं।


महापौर विजय देवांगन ने चर्चा में बताया कि दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों समेत कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत हुई थी। जिसमें महापौर के नाते हमने उक्त मांग को प्रमुखता से रखते हुए महापौर तथा पार्षद निधि से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया गया था। जिसे पूरा किया गया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री, सभी मंत्रिगण एवं कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों को महापौर विजय देवांगन ने आभार व्यक्त किया है ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version