Home Latest भोयना फारेस्ट नाका के पास अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते...

भोयना फारेस्ट नाका के पास अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार:अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही

राजेश रायचुरा

आरोपियों के कब्जे से 32500 मिली लीटर महुआ शराब जप्त आरोपी गिरफ्तार

धमतरी | थाना अर्जुनी पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में अवैध रूप से देसी महुआ शराब परिवहन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुनी श्री उमेंद्र टंडन के नेतृत्व में अर्जुनी पुलिस टीम के द्वारा ग्राम भोयना फॉरेस्ट नाका के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल को रोककर गवाहों के समक्ष दोनों व्यक्तियों एवं उनके बोरा मे रखें सामान की तलाशी लेने पर जूट बोरा में 50 नग पॉलिथीन पैकेटों में हाथ से बनी महुआ शराब, प्रत्येक पैकेट में 650

मिलीलीटर भरी हुई कुल 32500 मिलीमीटर कीमती ₹9000 एवं शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 05 एक्स 8402 कीमती ₹30000 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी आनंद किशोर ध्रुव पिता पूरन ध्रुव निवासी ग्राम कोलियारी थाना अर्जुनी जिला धमतरी एवं सुनील निषाद पिता भरत निषाद निवासी ग्राम कोलियारी थाना अर्जुनी जिला धमतरी के द्वारा लाकडाउन के दौरान प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए मानव जीवन एवं उसके स्वास्थ्य के प्रति संकट कारित करते हुए अवैध रूप से देसी महुआ शराब परिवहन करते पाए जाने पर धारा 188 भादवि एवं 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version