Home Latest गणतंत्र दिवस पर जिले के शहीदों के शहादत को स्मरण कर शहीद...

गणतंत्र दिवस पर जिले के शहीदों के शहादत को स्मरण कर शहीद के परिजनों का किया गया सम्मान

गणतंत्र दिवस पर जिले के शहीदों के शहादत को स्मरण कर शहीद के परिजनों का किया गया सम्मान,एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने शहीद परिवार के साथ बैठकर सुनी उनकी समस्याएं

धमतरी | गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन धमतरी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जिले के शहीद के परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें जानकारी देने एवं उसका यथोचित निराकरण करने आश्वासन दिया गया। शहीद परिवार के सदस्यों से मिलकर सहानुभूति पूर्वक उनसे चर्चा किया गया एवं संवेदना व्यक्त कर उनके शहादत को याद किया गया।

बाद पुलिस अधिकारियों के साथ शहीद के परिजनों ने भोजन ग्रहण किया बाद उनके परिजनों को सम्मान घर के लिये रवाना किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस श्री मणिशंकर चन्द्रा,वैज्ञानिक अधिकारी श्री अमित कुमार पटेल,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,श्रीमती अन्नू सिंह, उनि.डोमार सिंह ध्रुव, राजेश दीवान,रामावतार राजपूत सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version