रायपुर । जिले के मंदिर हसौद थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र के सेरीखेड़ी से एक महिला शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 610 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब जप्त किया है।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं मान् नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर द्वारा क्षेत्र मे लगातार अवैध शराब, गांजा जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन मे थाना मंदिर हसौद द्वारा दिनांक 26.012025 को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम सेरीखेड़ी निवासी आरोपिया रानी मनहरे पति स्वर्गीय अगमदास मनहरे उम्र 38 वर्ष अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रही है। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने महिला के घर पहुंचकर उसके घर से 610 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब जप्त किया। मामले में आरोपिया को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।