Home Latest गंगरेल में हाथियों का उत्पात , गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में गतिविधियां तत्काल...

गंगरेल में हाथियों का उत्पात , गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में गतिविधियां तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित

धमतरी। शुक्रवार को खिड़कीटोला, विश्रामपुर, सोरम क्षेत्र में हाथियों के दल के देखने के बाद यह रात में ही गंगरेल क्षेत्र में पहुंच गया। कंट्रोल रूम के सामने स्थित कई एकड़ में फैले गार्डन के अंदर हाथी घुस गए और वहां जमकर तबाही मचाई।  हाथियों ने बड़े पेड़, खिलौने, लाइट, रेलिंग, दरवाजे को तहस-नहस कर दिया झूले, रेलिंग लाइट सहित अन्य चीजों को नुकसान पहुंचाया । लगभग 5 घंटे रहने के बाद यह दल वापस दूसरे स्थान पर निकल गया। फिलहाल अब तक गंगरेल क्षेत्र में ही बताया जा रहा है। जिससे वहां पर लोगों में दहशत बना हुआ है।

 

हाथी दल के विचरण के मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने जारी किया आदेश

हाथियों का दल विगत कुछ दिनों से गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के आसपास विचरण कर रहा है। उनके विचरण की वजह से किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर मौर्य ने गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के गार्डन, बगीचा, अंगारमोती मंदिर में पर्यटकों के दर्शन तथा वाॅटर स्पोर्ट्स में गतिविधियां आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है। उन्होंने बताया है कि बरदिहा एवं अन्य रिसोर्ट में पूर्व से आरक्षित अतिथियों का आगमन प्रतिबंध से मुक्त रहेगा, किन्तु अन्य पर्यटकों को सलाह दी गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से वे रिसोर्ट, मोटल अथवा होटल के अंदर ही रहें। इसके अलावा हाथी जिन ग्राम पंचायतों में विचरण कर रहे हैं, वहां कलेक्टर ने जनमानस की सुरक्षा के हित में हाई अलर्ट घोषित किया है।

सिंचाई विभाग के अधिकारी श्री नाग चौधरी ने बताया कि हाथियों का दल गार्डन पहुंचा था जहां पर 60 से अधिक पाम के वृक्षों को तोड़ दिया। जिसे लगाने में 5 से 10 साल लग गए थे। लाइट की भी तोड़फोड़ हुई है। इससे शासन को लाखों का नुकसान हुआ है। गार्डन के संचालक प्रितपाल छाबड़ा ने बताया कि सूचना के आधार पर लाइट बंद कर दी गई थी। सुबह देखे तो गार्डन तहस-नहस पाया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version