थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम कोलियारी में हुए हत्याकांड का खुलासा
मामूली विवाद पर छोटे भाई ने अपनी पत्नी और बहू के साथ मिलकर बड़े भाई की गला दबाकर की हत्या
मुख्य आरोपी मेघनाथ साहू घटना के कुछ ही घंटों में किया गया गिरफ्तार
थाना अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही
धमतरी | मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नंदलाल साहू पिता जानू राम साहू निवासी ग्राम कोलियारी थाना अर्जुनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चाचा का लड़का जीवन लाल साहू उसके मकान गली को अपने बाउंड्री वॉल से दबाकर दीवाल उठा लेने पर उसके द्वारा 31जुलाई की रात्रि करीबन 9:30 बजे मना करने पर जीवन लाल साहू उसके साथ झगड़ा विवाद कर मारपीट करने लगा जिसे देखकर प्रार्थी के पिता जानू राम साहू बीच-बचाव करने आए तो चाचा मेघनाथ साहू, उसकी पत्नी रूपई बाई साहू एवं बहु दुलेश साहू तीनों मिलकर हाथापाई करते हुए प्रार्थी एवं उसके पिता से मारपीट करने लगे तथा रुपई बाई साहू व दुलेश साहू प्रार्थी के पिता को पकड़े थे कि मेघनाथ साहू द्वारा प्रार्थी के पिता जानू राम साहू के गले को दबाते हुए धकेल कर ईंट के ढेर में ले जाकर जोर से गला दबाने से उनकी मृत्यु हो गई। उक्त रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में आरोपी मेघनाथ साहू, रुपई बाई साहू व दुलेश साहू के विरुद्ध धारा 302, 34 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त गंभीर अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय बी.पी. राजभानु को मिलने पर घटनास्थल में उपलब्ध भौतिक साक्ष्य एकत्र कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक नरेश बंजारे तत्काल अपने स्टाफ के साथ गांव की घेराबंदी कर घटनास्थल पहुंचकर सुरक्षित करते हुए देर रात्रि होने से घटनास्थल का प्रातः बारीकी से निरीक्षण कर उपलब्ध भौतिक एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्र किया गया। साथ ही विवेचना क्रम में शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात मुख्य आरोपी मेघनाथ साहू पिता मेहतरु साहू, उम्र 68 वर्ष साकिन कोलियारी थाना अर्जुनी जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जिला जेल धमतरी निरुद्ध किया गया है। इस प्रकार ग्राम कोलियारी में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी मेघनाथ साहू को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार करने में थाना अर्जुनी पुलिस ने सफलता अर्जित किया है।