Home Latest कोरोना संकट के समय भी अपनी बहन के जन्म दिन पर भाइयो...

कोरोना संकट के समय भी अपनी बहन के जन्म दिन पर भाइयो ने किया रक्तदान

धमतरी । जन हमदर्द रक्तदान सेवा समिति जिला धमतरी विगत कुछ वर्षों से समिति के सदस्यो एवं परिजनों के जन्मदिन पर रक्तदान करने की परंपरा शुरूआत की है। जिसके तहत आज समिति के जिला उपाध्यक्ष गोपी कुर्रे तथा उनके दो भाइयों ने अपनी छोटी बहन अवीवा जोशी के जन्मदिन पर बाला जी ब्लड बैंक में रक्तदान किया। समिति के जिलाध्यक्ष कीर्तन मीनपाल में कहां कि हमदर्द रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है ।आज जहां पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैला हुआ है उसके बीच में भी हमारी समिति जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है ।

करोना काल के समय में भी समिति के सदस्य प्रतिदिन 10 से 12 मरीजों की मदद रक्तदान कर किया जा रहा है । और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के समय युवा आगे आएं और जरूरतमंद के लिए रक्तदान करें।ताकि कोरोना समय में रक्त की कमी से किसी की मृत्यु न हो सके। रक्तदान करने वालो में गोपी कुर्रे, गौतम कुर्रे, लक्षमण कुर्रे, मनीष टंडन, सूरज लहरे,प्रवीण साहू, दयाशंकर तिवारी, पुष्कर चंद्राकर, सोहन साहू, योगेश ध्रुव,दिनेश ध्रुव,पंकज प्रजापति,लकेश कुमार, टिकेश्वर साहू,युगल किशोर,अनिल कुमार,प्रमोद कश्यप, मुकेश सोनी,प्रेम प्रकाश, पवन कुमार आदि लोगो ने अपना रक्तदान किया है,।इस कार्यक्रम में हमदर्द रक्तदान ग्रुप छ.ग. के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. असफाक खान जी, हमदर्द रक्तदान ग्रुप धमतरी के जिला अध्यक्ष कीर्तन मीनपाल, नगर अध्यक्ष अमित सोना, सक्रिय सदस्य निक्कू यादव ईश्वर सेन ,बालाजी ब्लड बैंक के सदस्य आशीष साहू, दिलेश्वर साहू, देवानंद साहू, भीषम साहू, कुंदन राजपूत, पूजा यादव, रानी साहू आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version