धमतरी – पकिस्तान से भारत मे प्रवेश करते हुवे टिडडी्यो का दल अनेक राज्यों में तबाही मचाते हुए मध्यप्रदेश के रास्ते छःगः के कोरिया जिले मे प्रवेश कर गया है। जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रँजना साहू ने मुख्यमंत्री व कृषिमंत्री को पत्र लिखकर सरकार को अगाह करते हुए कहां है कि टिडडी्यो के द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने से पूर्व ही उन्हें रोकने के लिए समुचित उपाय हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना चाहिए, जैसे कीटनाशक