कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अधिकारीयों, कर्मचारियों का किया जा रहा थर्मल स्कैनिंग

438

कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अधिकारीयों, कर्मचारियों
का किया जा रहा थर्मल स्कैनिंग एवं आवश्यकतानुसार रेपिडकीट टेस्ट
मेडिकल टीम द्वारा विभागवार रोस्टर अनुसार कार्यालयों में जाकर

धमतरी | कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देश अनुसार जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मेडिकल टीम द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग तथा अति आश्यक होने पर रेपिडकीट टेस्ट किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि यह थर्मल पाॅवर स्कैनिंग विभागवार रोस्टर अनुसार कार्यालयों में जाकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक कार्यालयीन अधिकारी, कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के केस नहीं मिल हैं। डाॅ.तुर्रे ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों को इस वैश्विक बीमारी से अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दो मीटर की दूरी(सोशल डिस्टेंस) का पालन करने, मास्क लगाने एवं 20 सेकेण्ड तक हाथ धुलाई अवश्य करने की समझाईश दी जा रही है।