कोरोना महामारी के चलते जरुरतमंदो को राशन उपलब्ध करने ओएमजी ग्रुप ने ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका .

415

आशीष मिन्नी /राजेश रायचुरा

प्रशासन को ग्रुप में प्रदान किया राशन किट .विभिन्न सेवाभावी कार्यो में आगे रहती है ओएमजी ग्रुप

धमतरी ।  कोरोना वायरस की चपेट में देश दुनिया है .इससे निपटने शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है .इस हालात में कई समाजसेवी संस्थाए सहयोग के लिए आगे आ रही हैं.ओएमजी ग्रुप हमेशा ही सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते आ रहा है वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ग्रुप द्वारा जरुरतमंदो के सहयोग के उद्देश्य से शासन को अनाज के 500 और 171 कीट प्रदान किया है जो कि गरीबों में वितरित किया जा रहा है.ओ ऍम जी ग्रुप ने अपने सेवाभावी कार्यो के चलते जिले में अलग पहचान बना चुकी है.विकट परिस्तिथियों में यह ग्रुप हमेशा लोगो की मदद व् शासन के सहयोग के लिए आगे रहता है वर्तमान में जब कोरोना के चलते पूरा देश लॉक डाउन हो गया है जिससे गरीब निचले तबके के लोगो के समक्ष जीवन यापन की गंभीर समस्या बनी हुई है ऐसे में जरुरतमंदो तक राशन पहुंचने में प्रशासन द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है उसमे यह ग्रुप अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है.ओएमजी ग्रुप द्वारा भविष्य में भी मदद के लिए आगे रहने की बात कही है .
उल्लेखनीय है कि लगभग 8 वर्षों से शहर में ओएमजी ग्रुप द्वारा शव वाहन भी चलवाई जा रही है जो काफी सार्थक कार्य है इसके अलावा कई स्कूलों में वाटर फिल्टर मशीन कई गरीब बच्चियों को स्कूलों में इस ग्रुप के द्वारा पढ़ाया जा रहा है समय-समय पर लोगों की मदद के लिए यह ग्रुप काफी प्रयासरत रहता है इस ग्रुप में लगभग 22 सदस्य हैं