Home Latest केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार भी कर्मचारियों को बोनस दें: रंजना...

केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार भी कर्मचारियों को बोनस दें: रंजना साहू

धमतरी | केंद्र सरकार द्वारा कैबिनेट मीटिंग के बाद 30 लाख कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर बोनस दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा है कि राज्य सरकार भी केंद्र के इस निर्णय का अनुसरण करते हुए अपने कर्मचारियों को आर्थिक राहत प्रदान  करने बोनस की घोषणा करे। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कोरोना काल में अतिरिक्त सेवा देने वाले कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। कर्मचारी ही सरकार की योजना व नीतियों को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने का सशक्त माध्यम है |उनके बगैर विकास के बुनियादी ढांचा गढने की परिकल्पना नहीं की जा सकती। श्रीमती रंजना साहू ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की प्रशासनिक नीव गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को कोरोनाकाल में एक सप्ताह के भीतर राशि देने को घोषणा कर उनका उत्साहवर्धन किया है| इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था को तीव्र गति देने वाला व राहत भरा कदम बताया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version