Home आयोजन कुरूद थाने को जिले में मॉडल थाने के रूप में स्थापित करने...

कुरूद थाने को जिले में मॉडल थाने के रूप में स्थापित करने वाले थाना प्रभारी आरएन सेंगर का जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मान

कुरुद | धमतरी जिले का कुरुद थाना परिसर अपनी स्वच्छता और परिवर्तित खूबसूरत कायाकल्प के लिए जिले में मॉडल थाना के रूप में प्रदर्शित हो रहा है। जिसकी सराहना नगर व क्षेत्र की जनता सहित पुलिस अधीक्षक धमतरी भी कर रहे है। इसी तारतम्य में कुरुद थाना को मॉडल रूप प्रदान कर क्षेत्र के विकास की कड़ी को आगे बढ़ाने वाले थाना प्रभारी आरएन सेंगर का नगर के जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान  किया|
कुरूद थाने में नव पदस्थ नगर निरीक्षक आर. एन. सेंगर ने कम समय में थाना व थाना परिसर में साफ सफाई, नवनिर्माण व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ  तथा अन्य बौद्धिक विकास हेतु कार्य कर कुरूद थाने को जिले में माडल थाने के रूप में स्थापित किया है। धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने थाने के कायाकल्प व सुन्दरता को देखकर खूब सराहा है। कुरूद थाने को उत्कृष्ट थाने के रूप में नवाजे जाने पर जनप्रतिनिधि व नागरिक, सभापति पार्षद मनीष साहू, सभापति रोशन जागडे , युकाध्यक्ष एवं पार्षद देवव्रत साहू, पार्षद प्रतिनिधि बंसत साहू, तुकेश साहू, संतोष प्रजापति, ऐश्वर्य साहू, शत्रुघ्न साहू ने थाना प्रभारी श्री सेंगर व समस्त स्टाफ का गुलदस्ता व श्रीफल भेटकर स्वागत किया। श्री सेंगर ने कहा कि हमने अभी उत्कृष्ट थाना बनाने की शुरूआत की है भविष्य में और बेहतर और अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। पार्षद मनीष साहू व युकांध्यक्ष देवव्रत साहू ने थाने परिसर की सुन्दरता व कानून व्यवस्था में किये जा रहे सुधार की तारीफ की है व स्थानीय प्रशासन से पूरे सहयोग की बात कही है। इस अवसर पर पुलिस विभाग के तोमन लाल सिन्हा, पुष्पानंद धुव, विष्णुलाल ध्रुव, अश्वनी गायकवाड़, गोपी चंद्राकर, मनोज साहू व अन्य कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version