कलेक्टर ने दिव्यांगनजनों को वितरित किए मोटराईज्ड ट्रायसायकल एवं सहायक उपकरण

570
ramu rohra dhamtari

धमतरी| कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्रायसाकल और सहायक उपकरण वितरित किए। उप संचालक, समाज कल्याण से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर ने धमतरी तहसील के ग्राम कोलियारी की सुश्री कुन्ती साहू, कुरूद के ग्राम कातलबोड़ के जेठूराम साहू और ग्राम अछोटी के लुकेश दास को मोटराईज्ड ट्रायसायकल वितरित किए।

इसी तरह कुरूद के ग्राम कठौली के कुशल राम को मोटराईज्ड ट्रायसायकल और बैशाखी तथा धमतरी के ग्राम भोयना के कमलेश कुमार को ट्रायसायकल और सोरम के श्याम लाल साहू को श्रवण यंत्र वितरित किए।