कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकलाडोंगरी का आकस्मिक निरीक्षण

282
ramu rohra dhamtari

धमतरी |कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने डूबान क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिखली में आयोजित राजस्व विभाग के शिविर में शिरकत करने के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकलाडोंगरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र के स्टाफ से उपचार के लिए उपलब्ध आवश्यक औषधियों की उपलब्धता, भंडारण, ओपीडी में आने वाले मरीजों की औसत संख्या तथा कोविड-19 के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही बाह्य रोगी एवं अतः रोगी कक्ष, औषधि भंडारण कक्ष, ड्रेसिंग रूम, स्टाफ रूम, प्रसूति कक्ष का निरीक्षण कर संधारित पंजियों की जांच की। इसके अलावा कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बरतने, कोविड को देखते हुए मास्क एवं सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इस अवसर पर एसडीएम धमतरी मनीष मिश्रा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।