करेली बड़ी के ग्राम खिसोरा स्थित सेनानी भवन में हुई चोरी का खुलासा

489

थाना मगरलोड अंतर्गत चौकी करेली बड़ी के ग्राम खिसोरा स्थित सेनानी भवन में हुई चोरी का खुलासा ,अपराध कायमी के 6 घंटे के भीतर चोरी गई माशरुका शत प्रतिशत बरामद, आरोपी गिरफ्तार,चौकी करेली बड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही

धमतरी | पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु ने लॉकडाउन अवधि में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखकर सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये है।

इसी दरमियान दिनांक 03/05/2021 को ग्राम पंचायत खिसोरा के सरपंच प्रार्थी गिरीश कुमार साहू ने चौकी करेलीबड़ी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम खिसोरा के सेनानी भवन में लगे 4 नग सीलिंग पंखा कीमती करीबन 5200/- रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने चौकी प्रभारी करेली बड़ी को अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी करने तथा कोरोना संक्रमण काल में गांव के ही व्यक्ति की घटना में संलिप्त होने का संदेह व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में चोरी गई माशरुका एवं अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी करते हुए मुखबिर भी लगाया गया। इसी दरमियान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम खिसोरा निवासी युवराज नगारची अपने घर में सीलिंग पंखा छिपाकर रखा है, जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है किंतु लॉकडाउन होने से कोई ग्राहक नहीं मिलने पर वह ग्राहक तलाशने अन्य गांव जाने वाला है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष साहू तत्काल पुलिस बल के साथ संदेही के घर में दबिश दिये। संदेही युवराज नगारची उपस्थित मिला, जिसे अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में युवराज नगारची ने दिनांक 29/04/2021 एवं 30/04/2021 को सेनानी भवन अंदर घुसकर लोहे की पेंचिस से सीलिंग पंखा खोलकर चुराना स्वीकार किया तथा सीलिंग पंखा एवं लोहे की पेंचिस को छुपाकर रखना बताया। आरोपी युवराज नगारची की निशानदेही पर 4 सीलिंग पंखा एवं उसमें लगी 12 पंखुड़ी तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की पेंचिस निकाल कर पेश किया, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।

विवेचना क्रम में आरोपी के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी युवराज नगारची पिता रमाकांत नगारची उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम खिसोरा चौकी करेलीबड़ी, थाना मगरलोड जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशिल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

इस प्रकार अपराध कायमी के 06 घंटे के भीतर चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने में चौकी प्रभारी करेली बड़ी उप निरीक्षक संतोष साहू, प्रधान आरक्षक दिलेश्वर कुजुर, आरक्षक बलराम सिन्हा, फगेंद्र साहू, मनोहर गायकवाड़, खोलेश्वर रावत का सराहनीय योगदान रहा।