Home Latest करीबन 07 क्विंटल महुआ नष्ट किया गया मगरलोड पुलिस की कार्यवाही

करीबन 07 क्विंटल महुआ नष्ट किया गया मगरलोड पुलिस की कार्यवाही

राजेश रायचुरा

धमतरी /मगरलोड नोवल कोरोना वायरस (Covid-19) के फैलते संक्रमण के बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु धमतरी पुलिस लाकडाउन के दौरान नियमों का पालन करने लगातार समझाइश दे रही है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व के लोग अवैधानिक कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी दरमियान थाना मगरलोड को सूचना मिली कि ग्राम कुसुमखुटा हाथादाहरा जंगल में अंधवाबांधा के पास अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण हेतु प्लास्टिक ड्रम में महुआ भरकर जमीन में गड़ा कर रखे हैं । उक्त सूचना की तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री रश्मिकांत मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मगरलोड उप निरीक्षक सुभाष लाल के द्वारा पुलिस टीम तैयार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया ।

थाना मगरलोड पुलिस टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कुसुमखुटा हाथादाहरा जंगल में अंधवाबांधा के पास रेड कार्यवाही करने पर करीबन 07 क्विंटल महुआ पास कई ड्रमों में भरकर जमीन में गड़ा कर रखना पाये जाने पर प्लास्टिक ड्रम सहित जमीन से निकालकर महुआ पास नष्ट किया गया है । उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक टिकेश्वर कोरे, विश्वजीत वर्मा का योगदान रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version