Home Local एनएसयूआई ने नई शिक्षा नीति का विरोध किया

एनएसयूआई ने नई शिक्षा नीति का विरोध किया

महात्मा गांधी  की प्रतिमा के सामने दिया धरना

धमतरी | आज ही के दिन 8 अगस्त 1942 को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी, जिसकी 78वीं वर्षगाँठ पर  छात्रहितों की लड़ाई को धार देते हुए एनएसयूआई धमतरी ने सत्याग्रहकरते हुए गांधी प्रतिमा के सामने धरना देकर किया। धरना प्रदर्शन कर 6 माह की फीस माफी, कोरोना काल में परीक्षाओं को रद्द करके छात्रो को प्रोमोट करने की मांग और गरीब व पिछड़ा वर्ग विरोधी नई शिक्षा नीति का विरोध किया गया।


इस अवसर पर  प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, शुभम साहू,तोमेश साहू,विजेंद्र रामटेके, तेजप्रताप साहू,जय श्रीवास्तव, राहुल साहू,पारस मनी साहू,ऋषभ ठाकुर,चितेन्द्र साहू,केदार ,देव कुर्रे, धनंजय सार्वा,इमरान खान, फ़ैज़ अली, तामेश्वर साहू, इंदर साहू,विकास साहू ,नन्नव साहू, तीरथ साहू, कपिल साहू एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित  थे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version