इतवारी बाजार के पास पुलिस ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल चोर को वाहन के साथ पकड़ा

190

धमतरी |पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा त्यौहार के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने, सूचना तंत्र  को मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में विगत दिनों संपत्ति संबंधी कई अपराधों को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए माल मशरूका की बरामद करने में धमतरी पुलिस सफल रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना क्षेत्रांतर्गत सतत पेट्रोलिंग करते हुए निगाह रखने व किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, निगरानी बदमाशों एवं उनकी गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दरमियान कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश तानाजी राव उर्फ मोनू पिता रत्नाकर राव उम्र 30 वर्ष साकिन बांसपारा धमतरी चोरी की नीले रंग की सुजुकी मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है। कोतवाली पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल घेराबंदी करते हुए इतवारी बाजार में तानाजी राव को नीले रंग की मोटरसाइकिल से आते देखकर उसे रोका और उसके द्वारा उपयोग की जा रही सुजुकी मोटरसाइकिल GIXXER SF क्रमांक CG 05 AB 7195 एवं उसके दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की गई । पूछताछ में तानाजी राव द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने व मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकारने पर मौके पर उसके कब्जे से चोरी की  मोटरसाइकिल को बरामद कर धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई  है।