Home कार्यवाही आबकारी दल ने शराब दुकान परिसर से हटाये ठेले खोमचे, एक के...

आबकारी दल ने शराब दुकान परिसर से हटाये ठेले खोमचे, एक के खिलाफ कार्यवाही 

धमतरी| वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने मदिरा दुकान परिसर में मदिरा उपभोग में पाबन्दी लगायी गयी है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य द्वारा मदिरा दुकान के आसपास प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास और पानी पाउच के विक्रय तथा उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। कुरूद शराब दुकान के आसपास अवैध चखना ठेलों के संचालन की लगातार शिकायत के आधार पर आबकारी बल द्वारा कार्यवाही करते हुए 6 ठेलों, खोमचों को हटाया गया। दुकान परिसर में खोमचे का संचालन करते पाये जाने पर धीरू पिता संतलाल भोंसले के विरुद्ध धारा 36(ब) के तहत मामला पंजीबद्ध कर मौके पर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी बल द्वारा सतत् गश्त कर मदिरा दुकान के आसपास निगरानी रखी जा रही है। चालू वर्ष में शराबखोरी के कुल 86 मामले पंजीबद्ध किये गए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version