Home घटना अरकार शराब दुकान के पास युवक की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी फरार

अरकार शराब दुकान के पास युवक की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी फरार

धमतरी | पैसे के लेन-देन पर ग्राम अरकार में दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई| इस घटना के बाद वहां सनसनी फ़ैल गई है |घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया | सूचना मिलते ही कंवर चौकी, गुरुर और भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है । भखारा थाना प्रभारी केएस नेताम ने बताया कि ग्राम पचपेड़ी थाना भखारा निवासी नीलध्वज साहू थ्रेसर का पैसा लेने अपने साथी के साथ बुधवार को अरकार गया था। थोड़ी देर बाद दोनों शराब भट्टी के पास आ गए। नीलध्वज का साथी शराब लेने भट्टी चला गया। इसी दौरान जिस व्यक्ति के साथ नीलध्वज का पैसे को लेकर विवाद था, उसने नीलध्वज पर चाकू से हमला कर दिया | संघातिक  चोट आने पर मौके पर ही नीलध्वज की मौत हो गई।  इस  घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई | घटना  की जानकारी मिलने पर गुरुर, कंवर चौकी  भखारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । आरोपी  फरार है  जिसकी खोजबीन की जा रही है |

  

error: Content is protected !!
Exit mobile version