Home Education आफलाईन क्लास में अन्य स्कूल के शिक्षक भी दे रहे योगदान   

आफलाईन क्लास में अन्य स्कूल के शिक्षक भी दे रहे योगदान   

धमतरी| शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह में कोरोनाकाल में शिक्षा का अलख जगाने में एक कदम आगे की सोच रखते हुए शाला विकास एव प्रबंधन समिति, शासकीय हाईस्कूल के पदाधिकारियों, सरपंच, पालकों  एवं  विद्यार्थियों से सहमति लेकर अगस्त माह से साहू समाज सामुदायिक भवन में कक्षा 9वीं एवं 10 की आफ लाईन पढ़ाई चल रही है | प्रदीप कुमार साहू व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह के उत्साह व उमंग से प्रभावित होकर अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी समय-समय पर आकर विद्यार्थियों व शिक्षक को प्रोत्साहित कर रहे है जिसमें लगभग शतप्रतिशत छात्र-छात्रायें अध्ययन हेतु उपस्थिति दे रहे है|  विगत दिनों से अंग्रेजी एवं गणित विषय के अध्यापन हेतु अन्य विद्यालय के शिक्षक आकाशगिरी गोस्वामी, संजय सिन्हा स्वस्फूर्त कोरोनाकाल में शिक्षादानकर रहे है | ऐसे शिक्षकों को पालकगण, ग्राम पंचायत के सरपंच खम्हन ध्रुव, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामनारायण सिन्हा, जनपद सदस्य अनिल तिवारी, शाला विकास समिति के सदस्यगण बसंत साहू, प्रेम सोनवानी, रामेश्वर सिन्हा, कोमल सिंह ठाकुर, होमन यादव, अमरिका साहू, शशिकान्ता यादव, अहमद खान, मोतीलाल सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया  है |

error: Content is protected !!
Exit mobile version