धमतरी | आदिवासी समाज द्वारा राज्यसभा सदस्य हेतु फूलो देवी नेताम को प्रत्याशी बनाए जाने एवं बैलाडीला में लौह अयस्क क्षेत्र को अदानी ग्रुप से वापस लिए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित किए
आदिवासी समाज द्वारा छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य हेतु फूलो देवी नेताम को प्रत्याशी बनाए जाने एवं बैलाडीला में लौह अयस्क क्षेत्र को अदानी ग्रुप से वापस लिए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को मुख्यमंत्री निवास में भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किए। साथ ही देश में आदिवासियों के विरोध में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए सीएए ,एनआरसी के बारे में विस्तृत चर्चा हुआ। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सिंचाई की सुविधाएं बढ़ाने के लिए टनल पद्धति से खेतों तक पानी पहुंचाने योजना के संबंध में चर्चा , वन क्षेत्र में आदिवासियों के लिए सामुदायिक वन अधिकार पट्टा अधिकाधिक दिए जाने पर जोर देते हुए कहा की हम अनाज तो व्यापक पैमाने पर उगा लेंगे लेकिन वनों से मिलने वाले वनोंपज को केवल वनों की सुरक्षा से बढ़ाया जा सकता है ।
राजेश रायचूरा 9425505222