धमतरी। धमतरी क्षेत्र में बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू ने रायपुर-धमतरी बायपास रोड के अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग करते हुए केंद्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि बायपास रोड का निर्माण कार्य पिछले एक साल से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा सडक़ दुर्घटनाएं भी बड़ रही है जिसमें लोगों की अकाल मौतें हो रही है।
12 मार्च को धमतरी के हृदय स्थल मकई चौक में सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती है जिस पर अंकुश लगाने के लिए बायपास रोड का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बायपास रोड के बंद पड़े निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की पहल करें। विधायक ने आज संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि मकई चौक में ट्रक की चपेट में आने से बांसपारा की तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस बात की जानकारी लगते ही विधायक परिजनों के साथ रिपोर्ट लिखाने सिटी कोतवाली थाने पहुंची। इस दौरान डीपेन्द्र साहू, सरिता यादव उनके साथ थे। आज सुबह विधायक बांसपारा में मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वार्ड पार्षद मिथलेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।