Home Crime आईपीएल मैच के दौरान सट्टा-पट्टी लिखते तीन गिरफ्तार, नकद 1,05,350 रुपये ,सट्टा...

आईपीएल मैच के दौरान सट्टा-पट्टी लिखते तीन गिरफ्तार, नकद 1,05,350 रुपये ,सट्टा -पट्टी, तीन मोबाईल जब्त 

नगरी |पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों एवं आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए है। परिणामस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के कुशल मार्गदर्शन मेंआईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वालों की धर-पकड़ कर उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नितीश ठाकुर के दिशा-निर्देश में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़  के लिए  टीम गठित की  गई | मुखबिर  की सूचना पर टीम ने एक नवम्बर को टाटिया होलसेल नगरी के सामने आईपीएल क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स  और  किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आयोजित मैच में मोबाइल के माध्यम से हार जीत पर रुपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते प्रकाश टाटिया पिता स्वर्गीय दीपचंद टाटिया उम्र 44 वर्ष, जागेश कुमार लहरे पिता स्वर्गीय संतु राम लहरे उम्र 23 वर्ष, असलम खान पिता अलीम खान उम्र 35 वर्ष निवासी नगरी रंगेहाथ पकड़े गये| उनके कब्जे से  3 नग एंड्राइड मोबाइल, लाखों रुपए की सट्टापट्टी, डॉट पेन, नकदी रकम 1,05,350 रुपये जब्त किये गये |आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार, सहायक उपनिरीक्षक जी. एस. राजपूत, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, रितेश कश्यप एवं महिला आरक्षक सीमा निषाद का सराहनीय योगदान रहा|

error: Content is protected !!
Exit mobile version