आइसुलेशन में रहने वाले युवक की मौत , अकेलेपन के चलते की आत्महत्या, जांच में मिले अहम तथ्य, आत्महत्या का कारण हूआ स्पष्ट

446

राजेश रायचुरा

धमतरी धमतरी जिले के सिहावा थाने के ग्राम टंगा पानी निवासी एक युवक जिसे होम आईसुलेशन पर रखा गया था ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस मामले में जांच करते हुए जिला प्रशासन को कई अहम तथ्य मिले हैं जिसके अनुसार फांसी लगाने का मुख्य कारण युवक का अकेलापन सामने आया है जिसके साथ ही युवक के आत्महत्या करने का कारण भी साफ तौर पर स्पष्ट हो गया है जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार टांगा पानी गांव का रहने वाला गनपत मरकाम बोरवेल मशीन में कार्य करता था बोरवेल मशीन में तमिलनाडु से काम कर गनपत 20 मार्च को वापस अपने गृह ग्राम लौटा था जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरे राज्य से लौटने को लेकर एतिहात के चलते घर पर ही रहने की सलाह दी गई थी,साथ ही उसका नियमित जांच सुबह 8:00 बजे के आस पास 29 मार्च तक किया गया , उसे सर्दी खासी बुखार के कोई लक्षण नहीं थे, सोमवार की सुबह गणपत घर से निकलकर बजरंग तालाब के किनारे पेड़ पर गमछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , गणपत के पिता ने सिहावा थाने में जाकर इसकी सूचना दी,

मृतक के पिता ने दी जानकारी

मृतक गनपत के पिता सगराम मरकाम ने बताया कि मृतक तमिलनाडु में बोर गाड़ी में काम पर गया हुआ था और हाल ही में 20 मार्च को वापस लौटा था पिता ने बताया कि मृतक की पत्नी का 1 वर्ष पहले देहांत हो चुका है और उनका पुत्र भी मृतक के साथ नहीं रहता,

मृतक के भाई ने बताया

मृतक के भाई संपत ने बताया कि 30 मार्च की सुबह 7:00 बजे व बजरंग तालाब के पास पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया

पंचनामा में  ग्रामीणों का कहना

पंचनामा में ग्रामीणों ने भी बताया है कि पत्नी की मृत्यु के बाद से ही वह काफी गुमसुम रहता था और शराब का सेवन भी करता था उसका घर पर किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था मृतक गनपत अक्सर गुमसुम ही रहकर अकेले रहा करता था