Home State अमिताभ छत्तीसगढ़ के नये चीफ सिकरेट्री बनाये गये

अमिताभ छत्तीसगढ़ के नये चीफ सिकरेट्री बनाये गये

रायपुर | अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के नये चीफ सिकरेट्री होंगे। निवर्तमान मुख्य सचिव आरपी मंडल के सेवानिवृत होने के बाद राज्य सरकार ने अमिताभ जैन को राज्य का नया सीएस नियुक्त किया है| 1989 बैच के IAS अमिताभ जैन तीसरे माटीपुत्र होंगे, जो छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इससे पहले विवेक ढांढ और अजय सिंह छत्तीसगढ़िया चीफ सिकरेट्री रह चुके हैं। अभी अमिताभ जैन फाइनेंस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इससे पहले शनिवार को हुए भूपेश कैबिनेट की बैठक में आरपी मंडल को कैबिनेट की तरफ से विदाई दे दी गयी थी।  ज्ञात  हो कि राज्य सरकार ने आरपी मंडल के छह महीने के एक्सटेंशन का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन डीओपीटी ने इसकी इजाजत नहीं दी, जिसके बाद आज राज्य सरकार ने अमिताभ जैन को मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version