Home Latest अब घर के बाहर फिजूल निकलकर झुंड में बैठना व घूमना पड़...

अब घर के बाहर फिजूल निकलकर झुंड में बैठना व घूमना पड़ सकता है भारी : देना होगा फाइन

धमतरी | कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आम नागरिकों को लॉकडाउन अवधि में घर पर रहने, अत्यावश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने तथा इस विषम परिस्थिति में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने हेतु बार-बार समझाईश दिया जा रहा है ।

पेट्रोलिंग के दौरान प्रायः यह देखा जा रहा है कि लोग अनावश्यक अपने घर से बाहर निकलकर झुंड में बैठे व घूमते है, ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा समझाने पर ये लोग अपने घर तो चले जाते हैं किंतु पुलिस के जाते ही पुनः घर से बाहर निकल कर बैठ जाते हैं। अब नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित कर फाइन लिया जा रहा है। आज पेट्रोलिंग के दौरान श्यामतराई निवासी अनूप कुमार साहू, विवेक साहू तथा मिथिलेश सिन्हा, दीपक देवांगन, विष्णु देवांगन तीनों निवासी सोरिद वार्ड धमतरी, तिलक राम साहू निवासी बागतराई के द्वारा नियमों का उल्लंघन कर अनावश्यक घर के बाहर निकल कर बैठे पाए जाने पर 300 रूपये फाइन किया गया है। उक्त राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version