Home Latest अनावश्यक एकत्रित हो लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर कोतवाली पुलिस की...

अनावश्यक एकत्रित हो लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

राजेश रायचुरा 

धमतरी | पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की हटकेश्वर वार्ड धमतरी में कुछ व्यक्ति लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक एकत्रित हैं जिन्हें घर जाने हेतु कहने पर नहीं मान रहे हैं। तब सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर जाकर उक्त सूचना की तस्दीक करने पर पाई कि उसी वार्ड के कुछ व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपने घर से निकलकर चौक में खड़े होकर बात कर रहे हैं जिन्हें वार्डवासियों द्वारा मना करने पर नहीं मानते हुए बहस बाजी करने पर अमादा हो गए और मौके पर पुलिस द्वारा समझाईश देने पर भी नहीं माने। तब संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्व परिकल्पना एवं शांति भंग होने की संभावना पर आरोपी 1.दीनबंधु देवांगन पिता राधेश्याम उम्र 45 वर्ष, 2.भूपेंद्र देवांगन पिता स्वर्गीय जय उम्र 36 वर्ष, 3.दीपक कुमार देवांगन पिता शारदा प्रसाद उम्र 40 वर्ष, 4.राम अवतार देवांगन पिता

स्वर्गीय प्यारेलाल उम्र 50 वर्ष निवासी देवांगन चौक हटकेश्वर वार्ड धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर शांति कायम रखने हेतु प्रतिबंधात्मक धारा में कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version