अग्रवाल समाज के होली मिलन एवं सम्मान समारोह में शामिल महापौर रामू रोहरा

10

धमतरी । श्री अग्रवाल समाज व्दारा अग्रसेन भवन में रंगोत्सव समारोह के अंतर्गत फूलो की होली एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महपौर रामू रोहना शामिल हुए। वहीं अन्य अतिथियों में निगम आयुक्त प्रिया गोयल, सुंदरगंज वार्ड पार्षद नरेंद्र रोहना, सदर दक्षिण वार्ड पार्षद अनिता अग्रवाल शामिल हुए। इस अवसर  रोहरा ने कहा कि अग्रवाल समाज व्दारा बहुत ही सुंदर होली मिलन का आयोजन किया गया है। रोहरा ने आगे कहा कि धमतरी के विकास में हमेशा अग्रवाल समाज का मार्गदर्शन आवश्यक अतः समाजजनों से अनुरोध है कि शहर विकास में हमेशा साथ दे।श्री दयाराम जी अग्रवाल अध्यक्ष, बिहारीलाल जी अग्रवाल, रमेश लाठ, अनिल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मदन गोयल. सुरेश गोयल,अंकित अग्रवाल, अनिता अग्रवाल जी, रिंका गिन्नौरिया, प्रीति गुप्ता, अनिता गोयल शामिल रहे |