अंत्योदय वाटिका में रोपित फलदार पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला समूहों को देने के निर्देश

476

धमतरी | कलेक्ट्रेट कार्यालय में विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से अंत्योदय वाटिका, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी, झुरानवागांव, भोथली, अकलाडोंगरी, पीपरछेड़ी, कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत कोड़ापार, मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरपाली, कपालपोड़ी, सौंगा, बुड़ेनी, परसाबुड़ा, लड़ेर, भोथा, सोनेवारा, नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत गुहाननाला, दिनकरपुर, बांधा, गजकन्हार, दौड़पंडरीपानी, झुंझराकसा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से अंत्योदय वाटिका में आगामी रबी फसल के लिए उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग को सरसों, मक्का, मसूर, आलू, प्याज सब्जी की उन्नत कृषि करने हेतु बीज प्रदाय करने के निर्देश दिये। इससे निकट भविष्य में कृषकों के जीवकोपार्जन व आमदनी के स्त्रोत में वृद्धि होगी। मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनेवारा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से अंत्योदय वाटिका के तहत फलदार पौधों का रोपण किया गया था। नष्ट हुए लगभग 100 नग फलदार पौधों के अंतर जगह में नये पौधों का रोपण किये जाने के निर्देश दिये।

बिहान से जुड़ी समूह की महिलाओं को पौधों के रखरखाव हेतु जिम्मेदारी देने की बात कही तथा उत्पादित गेंदा फूल से हर्बल गुलाल बनाने प्रोत्साहित किये जावें। वहीं अंत्योदय वाटिका के लिए ग्राम पंचायत से 10 वर्ष का अनुबंध पत्र जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर से जिला कार्यालय को प्रेषित करने कहा। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत लगभग 9 हजार महिला स्वसहायता समूह संचालित है। बैंक सखी के माध्यम से ही लेन-देन की गतिविधियों को बढ़ायी जावें। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के सहेजने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत पशुपालकों एवं कृषकों के मवेशी गौठान में प्रतिदिन आ रहे हैं की जानकारी पशुधन विभाग से मंगाना सुनिश्चित करें। पशु सखी को भी मवेशी की जानकारी हेतु निर्देशित करें। गोधन न्याय योजना के तहत 138 नये गौठान स्वीकृत हैं जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना से शौचालय निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया। गौठान और चारागाह हेतु प्राक्कलन  7 अक्टूबर तक जिला कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। फेस-02 के तहत धान चबूतरा निर्माण के लिए स्थल परीक्षण कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 60ः40 अनुपात को ध्यान में रखते हुए प्राक्कलन तैयार कर जिला कार्यालय को प्रेषित करें। निर्मित धान चबूतरा में आगामी खरीफ फसल की धान खरीदी के पश्चात तत्काल धान का उठाव कराये जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत हितग्राही मूलक कार्य को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत की जावें तथा अधिक से अधिक मानव दिवस का भी सृजित करने के निर्देश दिये गये। पंचायत भवन के निर्माण कार्य को 2 अक्टूबर तक तथा आंगनबाड़ी निर्माण कार्य को 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने निर्देशित किया गया। योजनाओं की समीक्षा के दौरान विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आवास प्लस अंतर्गत आधार सीडिंग कार्य की गति अत्यंत धीमी होने के कारण राज्यस्तर पर जिले की स्थिति लगातार पिछड़ती जा रही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने धमतरी जनपद पंचायत के विकासखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) सुश्री रोजमेरी लकड़ा, संतोष साहू जनपद पंचायत कुरूद,  बी.के. शांडिल्य सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) जनपद पंचायत मगरलोड एवं श्रीमती रंजिता तिवारी विकासखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) जनपद पंचायत नगरी का वेतन तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त रोकते हुए आवास प्लस अंतर्गत आधार सीडिंग का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से अंत्योदय वाटिका के तहत ग्राम पंचायत सिरसिदा में आगामी रबी फसल एवं पूर्व के जो जारी निर्देश थे उक्त कार्य को नहीं किये जाने के कारण तथा उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग के माध्यम से प्रदाय किये गये फसलों. सब्जी कीट की बुआई का प्रबंधन नहीं किया गया के फलस्वरूप श्रीमती तनुजा साहू क्षेत्रीय समन्वयक एनआरएलएम एवं जी.आर. यादव विकास विस्तार अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी, एवं कमल कुजुर विकासखंड परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत कपालपोड़ी में मनरेगा योजना से अंत्योदय वाटिका में जलभराव के कारण विभागों के द्वारा मल्टीक्रापिंग गतिविधि के रूप में सब्जी उत्पादन कार्य की स्थिति संतोषजनक स्थिति नहीं होने के कारण भावेशनाथ योगी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत मगरलोड, अमित लहरे क्षेत्रीय समन्वयक एनआरएलएम को कारण बताओ नोटिस तथा जनपद पंचायत धमतरी के अंतर्गत पंचायत भवनों के निर्माण की स्थिति संतोषजनक न होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग को आगामी आदेश पर्यन्त वेतन आहरण पर रोक लगाने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये।
विडियों कांन्फ्रेंस के माध्यम से ली गई समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से  डी.एस. कुशवाहा सहायक संचालक उद्यानिकी, धरम सिंह सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, अमित दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।